Loading Events

« All Events

  • This event has passed.

World Suicide Prevention Day

13/09/2021

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (World Suicide Prevention Day ) (डब्ल्यूएसपीडी) एक जागरूकता दिवस है जिसे हर साल 10 सितंबर को मनाया जाता है, ताकि दुनिया भर में आत्महत्याओं को रोकने के लिए 2003 से दुनिया भर में विभिन्न गतिविधियों के साथ प्रतिबद्धता और कार्रवाई प्रदान की जा सके।

इसी तारतम्य में इनरव्हील क्लब ऑफ इंदौर अपटाउन 13 सितंबर को प्रातः 11:00 किशोरावस्था की बालक बालिकाओं और नव युवतियों के लिए आत्महत्या से बचने के ऊपर एक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जिसकी मुख्य वक्ता पुनर्वास मनोचिकित्सक श्रीमती Maya Vohra होंगी। अतः आप सब से विनती हैं कि आप 10:45 पर अभाकुंज सोसाइटी के ग्राउंड पर उपस्थित हो वहां से हम ग्रुप में कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे

धन्यवाद
अध्यक्ष मोनिका पुरोहित
सचिव डॉ ललिता शर्मा

Details

Organizer

  • इनरव्हील क्लब ऑफ इंदौर अपटाउन

Venue

  • Abhakunj Welfare Society
  • 281, scheme 113, Bulandshahr, Vijay Nagar,
    Indore, MP 452001 India
    + Google Map

Leave a Comment