World Suicide Prevention Day-Inner Wheel Club
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (World Suicide Prevention Day ) (डब्ल्यूएसपीडी) एक जागरूकता दिवस है जिसे हर साल 10 सितंबर को मनाया जाता है। इसी अवसर पर ईनरव्हील क्लब ऑफ इंदौर अपटाउन ने 13 सितंबर को प्रातः 11:00 किशोरावस्था की बालक बालिकाओं और नव युवतियों के लिए आत्महत्या की रोकथाम हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसकी मुख्य वक्ता पुनर्वास मनोवैज्ञानिक श्रीमती माया बोहरा थी ।
आत्महत्या करने वाले की प्रवृत्ति कैसी होती हैं ,उसे किस तरह से बात करना है और कैसे हम आत्महत्या को रोक सकते हैं, आज इन सभी विषयों पर बारीकी से सभी को जानकारी दी गई जानकारी इतनी सटीक थी कि हमारी कई सदस्यों को भी नई नई चीजें सीखने को मिली। आज का सेशन बहुत सार्थक रहा।
आत्महत्या से रोकथाम की जो हेल्पलाइन है वह नंबर मैं आपको शेयर कर रही हूं कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा लोग तक पहुंचाएं 14425.
आज जो सदस्य ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई उनके नाम इस प्रकार हैं। आराधना, किरण, सबीना, आभा, आरती, मोनिका, ललिता प्रोजेक्ट में सही उत्तर देने वाले को गिफ्ट के रूप में पेन और मास्क दिया गया साथ ही माया बोरा जी को क्लब की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
धन्यवाद
अध्यक्ष मोनिका पुरोहित
सचिव डॉ ललिता शर्मा